Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अपने इंटरनेशनल करियर के दो से तीन साल खो सकते हैं विराट कोहली - टॉम मूडी

अगर ऐसा नहीं हुआ तो अपने इंटरनेशनल करियर के दो से तीन साल खो सकते हैं विराट कोहली - टॉम मूडी

मूडी ने कहा "अगर विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना जारी रखते हैं तो इस बात का आशंका है कि वो अपने इंटरनेशनल करियर के दो से तीन साल खो सकते हैं।"  

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 12, 2020 9:08 IST
Virat Kohli Rohit Sharma Split captaincy Tom Moody Indian Cricket Team
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli Rohit Sharma Split captaincy Tom Moody Indian Cricket Team

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय इंडियन क्रिकेट टीम की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तानी के भार तले विराट के परफॉर्मेंस में किसी तरह की कमी नहीं आई है। मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के इकलौते खिलाड़ी है जो तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं। विराट कोहली टेस्ट में 53.63, वनडे में 59.34 और टी20 में 50.80 की औसत से रन बना रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और कोच टॉम मूडी ने भारत को स्प्लिट कैप्टैंसी अपनाने की राय दी और कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो विराट कोहली इंटरनेशनल करियर के दो से तीन साल खो सकते हैं।

टॉम मूडी ने क्रिकबज से कहा "भारत में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने का एक अलग दवाब होता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के करियर पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर परेशान है तो हर फॉर्मेट या अलग कप्तानी या स्प्लिट कैप्टैंसी पर विचार कर सकता है।"

उन्होंने साथ ही कहा "अगर विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना जारी रखते हैं तो इस बात का आशंका है कि वो अपने इंटरनेशनल करियर के दो से तीन साल खो सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मूडी ने कहा कि स्प्लिट कैप्टैंसी से फर्क पढ़ता है, इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का उदहारण दिया जहां लिमिटेड ओवर की कप्तानी इयोन मोर्गन कर रहे हैं, वहीं टेस्ट टीम की कप्तानी जो रूट के हाथों में है।

मूडी ने कहा "स्प्लिट कैप्टैंसी से फर्क पड़ता है। इयोन मोर्गन टेस्ट खिलाड़ी नहीं है लेकिन वो पहले खेलते थे। लेकिन अब उन्हें बतौर एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में नहीं जाता है, उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है। तो यह उनके लिए काफी आसानी से काम करता है।"

बता दें, इंग्लैंड के अलावा भी कई अंतरराष्ट्रीय टीमों ने स्प्लिट कैप्टैंसी अपना रखी है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी टीम पेन करते हैं तो वहीं वनडे और टी20 टीम की कमान एरोन फिंच के हाथों में है। पाकिस्तान में भी अभी स्प्लिट कैप्टैंसी ही चल रही है। बाबर आजम मौजूदा समय में लिमिटेड टीम के कप्तान है, वहीं अजहर अली टेस्ट टीम के कप्तान है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement