Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली ने खोला सस्पेंस, इसलिए वेस्टइंडीज जाने वाली टीम में नहीं हैं रोहित शर्मा

कोहली ने खोला सस्पेंस, इसलिए वेस्टइंडीज जाने वाली टीम में नहीं हैं रोहित शर्मा

टेस्ट क्रिकेट में भले ही रोहित शर्मा काफी उपलब्धियां हासिल नहीं कर पाएं हों लेकिन कप्तान विराट कोहली की योजनाओं में उनकी अहम भूमिका है और यही कारण है कि इस सलामी बल्लेबाज को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है।

Bhasha
Updated on: June 16, 2017 16:11 IST
Rohit Sharma and Virat Kohli | Getty Images- India TV Hindi
Rohit Sharma and Virat Kohli | Getty Images

बर्मिंघम: टेस्ट क्रिकेट में भले ही रोहित शर्मा काफी उपलब्धियां हासिल नहीं कर पाएं हों लेकिन कप्तान विराट कोहली की योजनाओं में उनकी अहम भूमिका है और यही कारण है कि इस सलामी बल्लेबाज को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। BCCI के शीर्ष सूत्रों पर अगर विश्वास किया जाए तो रोहित अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि मध्यक्रम में एक स्थान बचा हुआ है।  (पढ़ें- ICC Champions Trophy: मैच फिक्सिंग की वजह से फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान?)

रोहित के चोटिल होने पर उनकी जगह लेने वाले करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने के अलावा प्रभावित नहीं कर पाए हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम में उनके स्थान पर सवालिया निशान लगा हुआ है। दूसरी तरफ रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली 3 पारियों में अर्धशतक जड़े थे और वह खराब फार्म नहीं बल्कि चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए थे। यहां तक कि कोहली ने भी कहा कि रोहित जैसे खिलाड़ी को बचाकर रखने की जरूरत है। 

कोहली ने कहा, ‘हमें उन्हें बचाकर रखना होगा क्योंकि साल की दूसरी छमाही में हमें बड़े दौरों में हिस्सा लेना है और बल्लेबाजी में उनका योगदान हमारे लिए अहम होगा।’ कोहली ने इसके बाद बताया कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को आराम देने का फैसला क्यों किया गया। उन्होंने कहा, ‘रोहित ने वापसी की और IPL के पूरे सीजन में खेले जो काफी व्यस्त रहा क्योंकि मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचा। इसलिए उन्हें अन्य की तुलना में कम आराम मिला।’ (पढ़ें- बुमराह ने बताया, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में क्यों शामिल नहीं किए गए)

 
फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को आराम देने के फैसले पर कोहली ने कहा, ‘उनके कूल्हे की बड़ी सर्जरी हुई थी इसलिए उसके आसपास की मांसपेशियां कमजोर हैं और आज भी वह दाएं घुटने में जकड़न महसूस कर रहे थे और इसलिए हमने उस खिलाड़ी को आराम देने का समझदारी भरा फैसला किया जो लगातार खेल रहा था। रोहित की क्षमता और टीम में उनकी भूमिका को लेकर कोई संदेह नहीं है।’ (पढ़ें- ICC Champions Trophy: तो जाधव की कामयाबी के पीछे यह है ‘धोनी फैक्टर’)

कोहली ने कहा कि बड़ी सर्जरी के बाद यह जरूरी होता है कि मैचों के बीच आराम दिया जाए जिससे की चोट दोबारा नहीं उभरे। उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम चाहते हैं कि वह सतर्क रहें क्योंकि बड़े ऑपरेशन के बाद आपको सतर्क रहने की जरूरत होती है। अगर आप ज्यादा जोर लगाएंगे तो चोट फिर उबर सकती है और आप 7 से 8 महीने के लिए बाहर हो सकते हैं।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement