नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आमिर खान के साथ एक चैट शो में क्रिकेट मैदान से लेकर अपनी निजी जिंदगी तक के बारे में कई अहम खुलासे किए। विराट ने बताया कि 2012 तक उनकी फिटनेस का बुरा हाल था। उन्होंने ने कहा 'ऑस्ट्रेलिया के बाद हम बांग्लादेश गए जहां मैंने सबसे ज्यादा रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ मैंने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, मुझे बहुत अच्छा गया। उसके बाद मैंने सोचा कि अब मैं आईपीएल में भी रन बनाऊंगा लेकिन वैसा हुआ नहीं। मेरा दहाई के आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल हो गया।
विराट कोहली ने कहा, ‘मैं टीम का कप्तान बना हूं, मुझे लगता है मुझे किसी खिलाड़ी के साथ राजनीतिक सोच के साथ नहीं रहना चाहिए। 150 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश में सिर्फ 15 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हैं ऐसे में अगर वो फिट नहीं रहेंगे तो कौन रहेगा, मैं बस टीम को फिट रखना चाहता हूं।’
हालांकि इन सबसे हटकर विराट ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 2011 वर्ल्ड कप में मलिंगा को खेलते हुए उनके हाथ पैर कांप रहे थे। उन्होंने कहा, ‘सचिन के आउट होने के बाद पूरे स्टेडियम में शांति छा गई। गेंदबाजी मलिंगा कर रहे थे और मेरे पांव कांप रहे थे। मैं मन ही मन सोच रहा था कि मलिंगा यॉर्कर ना फेंके क्योंकि अगर वो ऐसा करते तो नर्वस होने के कारण मेरा बल्ला जल्दी से नीचे नहीं आ पाता।’