Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने किया खुलासा, किसान आंदोलन पर टीम मीटिंग में हुई थी चर्चा

विराट कोहली ने किया खुलासा, किसान आंदोलन पर टीम मीटिंग में हुई थी चर्चा

विराट कोहली ने कहा "कोई भी मुद्दा जो देश में मौजूद है, हम उसके बारे में बात करते हैं और हर किसी ने इस मुद्दे के बारे में क्या कहना है, यह व्यक्त किया है।"

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 04, 2021 17:05 IST
Virat Kohli revealed, the farmers movement was discussed in the team meeting
Image Source : TWITTER/@BCCI Virat Kohli revealed, the farmers movement was discussed in the team meeting

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया है कि टीम मीटिंग में देश के मौजूदा हालात टीम मीटिंग में चर्चा हुई थी। विराट कोहली ने यह बात तब कही जब पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन पर ट्वीट किया। रिहाना को जवाब देते हुए बुधवार को खेल जगत के कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर एकजुटता की बात कही थी। इस दौरान खिलाड़ियों ने #IndiaTogether का भी इस्तेमाल किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "कोई भी मुद्दा जो देश में मौजूद है, हम उसके बारे में बात करते हैं और हर किसी ने इस मुद्दे के बारे में क्या कहना है, यह व्यक्त किया है। हमने टीम मीटिंग में इसके बारे में संक्षेप में बात की और फिर हमने टीम की योजनाओं पर चर्चा की।"

ये भी पढ़ें - 100वां टेस्ट खेलने से पहले जो रूट ने अपने डेब्यू मैच को किया याद, पीटरसन को मानते थे आदर्श

वहीं बुधवार रात विराट कोहली ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट भी किया था। कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा था "असहमति के इस घंटे में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें। IndiaTogether"

विराट कोहली के अलावा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। रहाणे ने अपने ट्वीट में लिखा "यदि हम एक साथ खड़े हों तो कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं किया जा सकता है। आइए एकजुट रहें और हमारे आंतरिक मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करें।"

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 तय समय पर होगा, आयोजकों ने कही ये बात

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया था। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा "भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।"

ये भी पढ़ें - मजदूरी करने वाले पहलवान सनी जाधव की खेल मंत्रालय ने की आर्थिक मदद

वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। शास्त्री ने लिखा "कृषि भारतीय आर्थिक प्रणाली की मशीनरी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। किसान किसी भी देश के पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ हैं। यह एक आंतरिक मामला है जो मुझे यकीन है कि बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा। जय हिन्द!"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail