Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने बताया कैसे इतनी जल्दी बनाए 7 दोहरे शतक, रहाणे को लेकर दिया ये बयान

विराट कोहली ने बताया कैसे इतनी जल्दी बनाए 7 दोहरे शतक, रहाणे को लेकर दिया ये बयान

पुणे में खेले गए इस मैच में भारत ने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाए जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम पहली पारी में 275 और दूसरी पारी में 189 रन ही बना सकी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 13, 2019 17:03 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : PTI IMAGE विराट कोहली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दूसरे टेस्ट मैच को इनिंग और 137 रन से जीतकर तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है। पुणे में खेले गए इस मैच में भारत ने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाए जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम पहली पारी में 275 और दूसरी पारी में 189 रन ही बना सकी। कोहली ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया और मैन ऑफ द मैच बने।

मैच खत्म होने के बाद कोहली ने अपने दोहरे शतक के बारे में बात करते हुए कहा 'कप्तान बनने के बाद आप पर अधिक जिम्मेदारी आ जाती है। मानसिकता फिर हमेशा टीम की मदद करने की होती है जिस दौरान आप बड़े स्कोर बना लेते हो। मुझे लगता है जब आप टीम के बारे में सोचने लगते हो तो आपसे सारा दबाव हट जाता है। मैं अपने करियर के अब उस पड़ाव पर हूं जहां मैं जिस हिसाब से खेल रहा हूं उससे मैं खुश हूं और टीम के लिए योगदान दे रहा हूं।'

वहीं कोहली ने रहाणे की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि 'मुझे रहाणे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है, उसकी मानसिक्ता काफी अच्छी है। हमारी विकेटों के बीच भागने की समझ अच्छी है। हम शायद सबसे ज्यादा सफल भारतीय जोड़ी है और कारण यही है कि हम दोनों टीम के लिए खेलना पसंद करते हैं। हमें इसपर काफी गर्व है। रहाणे के दूसरे छोर पर होने से ध्यान केंद्रित रहता है।'

इसी के साथ कोहली ने कहा 'अच्छी बात यह है कि जब हमने शुरुआत की थी तो हम नंबर 7 के पायदान पर थे। हमारे को बस ऊपर की ओर जाना था। हमें कुछ चीजों ने निराश किया, लेकिन हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमारे पास इस तरह के खिलाड़ियों का समुह है। पिछले 3-4 सालों से सभी खिलाड़ियों में अच्छा करने की भूख बड़ी है।'

वहीं इस मैच में विकेट के पीछे कुछ लाजवाब कैच लेने वाले साह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा 'साह ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ टीम में वापसी की है। पहले टेस्ट में वो थोड़े नर्वस दिखाई दिए लेकिन इस मैच में उन्होंने कमाल की कीपिंग की।'

इसी के साथ कोहली ने अगला मैच जीतकर मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करने की बात भी कही। कोहली ने कहा 'टेस्ट चैंपियनशिप में हर मैच महत्वपूर्ण है। हम तीसरे टेस्ट मैच में बिल्कुल ढिलाई नहीं बरतेंगे। आशा करते हैं हम सीरीज को 3-0 से जीतें और मैं आश्वासन दे सकता हूं कि कोई इस स्टेज पर ढिलाई नहीं बरतेगा।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement