पॉप स्टार रिहाना के ट्विट के बाद भारतीय हस्तियां ट्विटर पर हैशटैग IndiaTogether का इस्तेमाल करते हुए देशवासियों से साथ रहने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट किया है। विराट कोहली ने भी अपने इस ट्वीट में देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की है।
विराट कोहली ने #IndiaTogether का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया "असहमति के इस घंटे में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें। IndiaTogether"
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुआ इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, स्कैन की रिपोर्ट का है इंतजार
विराट कोहली के अलावा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। रहाणे ने अपने ट्वीट में लिखा "यदि हम एक साथ खड़े हों तो कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं किया जा सकता है। आइए एकजुट रहें और हमारे आंतरिक मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करें।"
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी बातें ट्वीट के जरिए कही है।
ये भी पढ़ें - VIDEO : टी10 लीग में क्रिस गेल ने 12 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक, 22 गेंदों पर खेलनी इतने रन की नाबाद पारी
देखें ट्वीट्स
ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी के लिये टी नटराजन तमिलनाडु टीम में
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया था। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा "भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।"
वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। शास्त्री ने लिखा "कृषि भारतीय आर्थिक प्रणाली की मशीनरी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। किसान किसी भी देश के पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ हैं। यह एक आंतरिक मामला है जो मुझे यकीन है कि बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा। जय हिन्द!"