Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली ने U-19 विश्व कप के दिनों को किया याद, विलियमसन को बताया उस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

कोहली ने U-19 विश्व कप के दिनों को किया याद, विलियमसन को बताया उस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने अंडर 19 विश्व कप के दिनों को याद करते हुए कहा कि उस टूर्नामेंट में केन विलियमसन सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे।

Edited by: Bhasha
Updated : January 01, 2020 17:24 IST
virat Kohli, 2009 U-19 world cup, kane Williamson, Uner-19 world cup, Kohli on Williamson, Ben Stoke
Image Source : GETTY IMAGES Virat kohli

अंडर 19 विश्व कप 2008 में भले ही भारतीय टीम और युवा विराट कोहली का बोलबाला रहा हो लेकिन भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को उस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया। कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम को सेमीफाइनल में हराया था। 

उस वक्त की भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा भी शामिल थे जबकि न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी शामिल थे। कोहली ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे याद है जब केन के खिलाफ खेला था। वह टीम में सबसे अलग था और उसका बल्लेबाजी कौशल भी सबसे जुदा था। उस समय केन के अलावा स्टीव स्मिथ भी अपनी टीम के लिये खेल रहे थे ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ आईसीसी अंडर 19 विश्व कप मेरे कैरियर का अहम पड़ाव था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इससे हमें आगे बढने के लिये अच्छी नींव मिली। मेरे दिल और दिमाग में इसकी खास जगह है।’’ 

कोहली जहां 2008 विश्व कप के सितारे थे, वहीं 2010 में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जो रूट जैसे सितारे उभरे। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ एक मैच में 88 गेंद में छह छक्कों के साथ 100 रन बनाये थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement