Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट रैंकिंग में कोहली टॉप पर बरकरार, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग

टेस्ट रैंकिंग में कोहली टॉप पर बरकरार, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग

 इस साल के अंडर-19 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में टीम की अगुवाई करने वाले शॉ के लिये अपनी डेब्यू सीरीज में ही यादगार प्रदर्शन किया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 15, 2018 15:25 IST
टीम इंडिया- India TV Hindi
Image Source : AP टीम इंडिया

दुबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी ताजा विश्व रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद जारी रैंकिंग में लंबी छलांग लगायी है। इस साल के अंडर-19 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में टीम की अगुवाई करने वाले शॉ के लिये अपनी डेब्यू सीरीज में ही यादगार प्रदर्शन किया। हैदराबाद में 70 और नाबाद 33 रन की दो पारियां खेलने के दम पर वह 13 पायदान ऊपर 60वें स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़कर रैंकिंग में 73वें स्थान हासिल किया था।

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 92 रन की पारी के दम पर 23 स्थान की छलांग लगायी है और वह 62वें नंबर पर पहुंच गये हैं। दिल्ली का यह क्रिकेटर सीरीज के शुरू में 111वें स्थान पर था। उन्होंने राजकोट में पहले मैच में भी 92 रन बनाये थे। 

अजिंक्य रहाणे भी 80 रन की पारी के दम पर चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं। गेंदबाजों में उमेश यादव को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह गेंदबाजी रैंकिंग में 25वें नंबर पर पहुंच गये हैं। उमेश भारतीय सरजमीं पर मैच में दस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे जिससे उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। 

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने सभी डिपार्टमेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत की पहली पारी में 56 रन देकर पांच विकेट लेने से वह गेंदबाजी रैंकिंग में चार पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। बल्लेबाजी में भी अर्धशतक जमाने से वह तीन पायदान आगे 53वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। 

ऑलराउंडरों की सूची में भी होल्डर दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर की जगह तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में शतक जड़ने वाले रोस्टन चेज दस पायदान चढ़कर 31वें जबकि शाई होप पांच पायदान ऊपर 35वें स्थान पर पहुंच गये हैं। 

भारत को सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने पर एक अंक मिला जबकि वेस्टइंडीज को एक अंक का नुकसान हुआ। टीम रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement