Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हमें लगा था कि हमने काफी रन बनाये हैं और मैच जीत जाएंगे : कोहली

हमें लगा था कि हमने काफी रन बनाये हैं और मैच जीत जाएंगे : कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनके गेंदबाज 321 रन का स्कोर मिलने पर जीत दिला देंगे लेकिन श्रीलंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच छीन लिया ।

Bhasha
Updated : June 09, 2017 0:01 IST
Virat kohli
Image Source : PTI Virat kohli

लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनके गेंदबाज 321 रन का स्कोर मिलने पर जीत दिला देंगे लेकिन श्रीलंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच छीन लिया । कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हमें लगा था कि हमने काफी रन बनाये हैं। हमें अपने गेंदबाजों पर भरोसा था लेकिन श्रीलंका ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।' 

उन्होंने कहा, 'उन्होंने पूरी पारी में लय बनाये रखी और अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया। मुझे लगा कि हमारी गेंदबाजी में खराबी नहीं थी लेकिन हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके। वैसे भी जीत का श्रेय श्रीलंका को दिया जाना चाहिये।' श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, 'यह सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है। भारत को हराने से बेहतर क्या होगा।'उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया चूंकि 321 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हमने लगातार अच्छी साझेदारियां की जिससे दबाव नहीं बन सका।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement