Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के खिलाफ खेलने पर केन विलियमसन ने खुद को बताया भाग्यशाली

विराट कोहली के खिलाफ खेलने पर केन विलियमसन ने खुद को बताया भाग्यशाली

केन विलियमसन ने विराट कोहली के खिलाफ खेलने पर खुद को भाग्यशाली बताया है और थी कहा है कि कोहली की प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 07, 2020 13:56 IST
Virat Kohli Play Against Kane Williamson India vs New Zealand
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli Play Against Kane Williamson India vs New Zealand

भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की दोस्ती कितनी गहरी है ये हमने हाल ही में हुए भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर देख लिया था। इस दोस्ती की शुरुआत 2008 में हुई थी जब यह दोनों खिलाड़ी अंडर19 वर्ल्ड कप खेल रहे थे। इन 12 सालों में कोहली और विलियमसन में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। केन विलियमसन ने विराट कोहली के खिलाफ खेलने पर खुद को भाग्यशाली बताया है और थी कहा है कि कोहली की प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।

विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्रस के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा,‘‘हां, हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।’’ 

विलिमयसन ने कहा, ‘‘यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किये हैं। खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा भिन्न होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार समान होते हैं।’’

विराट कोहली ने हाल ही में केन विलियमसन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की थी। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें विराट कोहली केन विलियमसन की पीठ पर हाथ रखते हुए आगे जाते हुए दिखाई दे रहे थे। यह तस्वीर टेस्ट मैच की है। विराट कोहली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "हमारी बातचीत से बहुत प्यार करता हूं... केन विलियमसन अच्छा आदमी है।"

ये भी पढ़ें - इयान चैपल ने बताया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले भारत को निकालना पड़ेगा इस मुश्किल का हल

बता दें, वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने ही भारत को सेमीफाइनल में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया। इस दौरान जब विराट कोहली से पूछा गया कि क्या वह न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप की हार का बादला लेंगे तो उन्होंने कहा था “ज़रुरी नहीं। अगर आप बदला भी लेना चाहते हैं तो ये लोग इतने अच्छे हैं कि आप उनसे बदला लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते। न्यूजीलैंड टीम ही ऐसी है जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी टीमों को आगे बढ़ने के लिए एक सही उदाहरण पेश किया है। जब उन्होंने विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था तो हम वास्तव में उनके लिए खुश थे। जब आप हार जाते हैं तो आपको बड़ी तस्वीर को देखनी होती है। इसलिए इसमें कुछ भी बदला लेने जैसा नहीं है।"

भारत ने न्यूजीलैंड के इस दौरे पर 5 टेस्ट, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। टीम इंडिया टी20 सीरीज में तो मेजबानों का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रही, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत को वनडे और टेस्ट सीरीज में व्हॉइटवॉश किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement