Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लगातार दूसरी बार डक पर आउट होते ही कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

लगातार दूसरी बार डक पर आउट होते ही कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

विराट कोहली साल 2021 में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले कोहली टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में भी अपना खाता नहीं खोल सके थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 12, 2021 20:02 IST
लगातार दूसरी बार डक पर...
Image Source : GETTY लगातार दूसरी बार डक पर आउट होते ही कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम इंडिया ने महज 3 रनों के भीतर अपने 2 बड़े विकेट खो दिए हैं। केएल राहुल 1 जबकि कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।

हैरानी की बात ये है कि कोहली साल 2021 में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं और इसी के साथ कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। दरअसल, कोहली पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट हुए हैं। इससे पहले कोहली टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में भी अपना खाता नहीं खोल सके थे। वहीं, T20 क्रिकेट में ये तीसरी बार है जब कोहली 0 पर आउट हुए हैं।

बतौर कप्तान कोहली 14वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में सौरव गांगुली को पछाड़ा। इससे पहले गांगुली के नाम 13 बार बतौर कप्तान बिना खाता खोले आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था।

यही नहीं, कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ये 28वीं बार है जब भारतीय कप्तान अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। इस मामले में पहले नंबर सचिन तेंदुलकर (34), दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (31) और तीसरे नंबर पर सौरव गागुंली (29) हैं।

मिताली राज ने क्रिकेट के मैदान में रचा इतिहास, इस मुकाम को छूने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी

कोहली के इस तरह 0 पर आउट होने के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और क्रिकेट फैंस भारतीय कप्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement