Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली या रोहित शर्मा? सरफराज अहमद इसे चुना वर्ल्ड का नंबर 1 बल्लेबाज

विराट कोहली या रोहित शर्मा? सरफराज अहमद इसे चुना वर्ल्ड का नंबर 1 बल्लेबाज

सरफराज ने कहा "दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी विराट कोहली हैं। किसी का उनसे कोई मुकाबला नहीं है।''

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 19, 2020 10:20 IST
Virat Kohli or Rohit Sharma? Sarfraz Ahmed chose this as the world's No.1 batsman- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli or Rohit Sharma? Sarfraz Ahmed chose this as the world's No.1 batsman

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा जब मैदान पर एक साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो कई बार गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए किस्मत के भरोसे ही बैठ जाते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ कुल 80 वनडे मैचों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 65 से अधिक की औसत से 4878 रन बनाए हैं। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 18 शतकीय साझेदारी भी हुई है।

जब इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को बेस्ट चुनने की बात होती है तो हर कोई असमंजस में पड़ जाता है। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने रोहित और कोहली में से किसी एक को वर्ल्ड का नंबर 1 बल्लेबाज बताया है।

सरफराज ने क्रिकट्रैकर से बात करते हुए कहा ''आज के समय में निस्संदेह विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन मैं ये आपको पहले ही बता चुका हूं कि जब मैं विकेट के पीछे होता हूं तो मुझे लगा है कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में वह ज्यादा रन नहीं बना पाते, उनकी टाइमिंग कमाल की है। मगर दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी विराट कोहली हैं। किसी का उनसे कोई मुकाबला नहीं है।''

ये भी पढ़ें - जब डिप्रेशन में तीन बार सुसाइड करना चाहते थे मोहम्म शमी, अब बताया कैसे बची जान

वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस के बाद सरफराज अहमद से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई थी। लेकिन इसी कप्तान के कार्यकाल में पाकिस्तान ने दो सालों में 11 टी20 सीरीज जीती थी और आईसीसी टी20 रैंकिंग पर शीर्ष स्थान भी हासिल किया था।

2016 में मिली कप्तानी के समय को याद करते हुए सरफराज ने कहा ''2016 में जब मैं कप्तान बना तो टीम में कई युवा खिलाड़ी थे। मेरे पास सिर्फ हफीज भाई सीनियर थे, लेकिन उन्होंने जल्द ही छोड़ दिया। मेरी टीम में युवा थे, उन्होंने टी-20 खेले थे। पिछले 10-12 सालों में आपको दो टीमें बनानी चाहिए, जिसमें 27-28 खिलाड़ी हों।''

सरफराज ने आगे कहा ''टी-20 में मुख्य बात है कि आप युवा खिलाड़ियों के साथ खेलें और मैच जीतें। लेकिन फील्डिंग भी बहुत अहम है। हमने बहुत से मैच जीते, ये मैच हम खराब फील्डिंग के कारण हारने वाले थे। आप अच्छी  गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन एक कप्तान के रूप में मुझे लगता है कि फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण कारक है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement