भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। लगभग 70 के अपने इतिहास में एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज न जीतने वाली भारतीय टीम इस बार इस सूखे को खत्म करने की कगार पर है। सीरीज का अगला मैच सिडनी में खेला जाएगा। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो ये पहली बार होगा कि भारत ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतेगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो 76 सालों से बना हुआ है।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं। मेलबर्न टेस्ट में 2-1 की बढ़त लेने के बाद, अगर कोहली इस सीरीज में एक और जीत दर्ज करते हैं, तो वह हर कंपटीशन में तीन मैच जीतने के साथ दो विदेशी टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी। बता दें कि भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से अभी तक कोई भारतीय कप्तान विदेशी सरजमीं पर तीन टेस्ट मैच जीतकर विदेश में दो टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।
इसके अलावा विराट कोहली मंसूर अली खान पटौदी के बाद एशिया के बाहर एक टेस्ट सीरीज में तीन मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। पटौदी ने 1967-68 में न्यूजीलैंड में 3-1 से सीरीज जीती थी। इसके अलावा कोहली की कप्तानी में अगर भारत एक और जीत हासिल करता है तो वह विदेश में सबसे अधिक टेस्ट जीतने के मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे। भारतीय कप्तान ने भारत को अब तक 11 जीत दिलाई है। कोहली ऑस्ट्रेलिया में तीन जीत के साथ सबसे सफल एशियाई कप्तान भी बन जाएंगे। बिशन सिंह बेदी और मुश्ताक मोहम्मद ऑस्ट्रेलिया में दो जीत के साथ अन्य दो एशियाई कप्तान हैं।