यहाल ही में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल अपनी टीम का चयन किया है और इसमें उन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके खिलाफ वो खेले हैं। सिडल ने भारत के दो खिलाड़ियों को इसमें चुना है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का चयन बतौर विकेटकीपर किया गया है। जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं मिली है।
सिडल ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, "कुमार संगकारा नंबर-3 पर होंगे। वह टीम में बतौर विकेटकीपर नहीं हैं इसलिए नंबर-3 पर।" सिडल ने नंबर-4 पर सचिन तेंदुलकर, नंबर-5 पर एबी डिविलियर्स को चुना है। नंबर-6 पर हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस हैं।
जबकि सलामी जोड़ी के लिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को सलामी जोड़ी का जिम्मा दिया है।
ये भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर से सीखीं इन्ही दो चीज़ों को करता हूँ बल्लेबाजी में लागू – पृथ्वी शॉ
सिडल ने कहा, "स्मिथ और कुक, दो बाएं हाथ के बल्लेबाज.. जाहिर सी बात है महान खिलाड़ी.. शानदार कप्तान।"
वहीं उनकी टीम में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा है। इन दोनों के साथ दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन हैं। श्रीलंका के रंगना हेराथ टीम में एक मात्र स्पिनर हैं। बेन स्टोक्स को सिडल ने टीम में 12वां खिलाड़ी चुना है।
ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने याद किया अपने जीवन का सबसे असहाय पल, जब वो रोते थे रात भर
सिडल एकादश : एलेस्टर कुक, ग्रीम स्मिथ, कुमार संगाकारा, सचिन तेंदुलकर, अब्राहम डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, रंगना हेराथ, जेम्स एंडरसन।