नई दिल्ली: टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में तो नंबर 1 बन चुकी है अब भारतीय कप्तान विराट कोहली का अगला लक्ष्य है टी 20 में भी बादशाहत हासिल करने का। जी हां विराट कोहली टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें कोहली कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ”हमें सिर्फ विश्वास रखना चाहिए। विराट कोहली को भरोसा है कि वो अपनी टीम को तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना देंगे।”
वीडियो में दिखाया गया है कोहली सुबह 5 बजे उठकर प्रैक्टिस में जुट जाते हैं। पहले जिम में और फिर नेट्स पर पसीना बहाते हैं। वीडियो में विराट के अबतक के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सफर को बखूबी पेश किया गया है। विराट जब 22 के थे, तब टीम इंडिया ने विश्वकप जीता, अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। राष्ट्रीय टीम में आने के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में 4 बार दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। वीडियो में ये भी दिखाया जाता है कि कैसे कोहली हर हालात में बेहतर खेल दिखाते रहे और मैच दर मैच रिकॉर्ड तोड़ते रहे। इस वीडियो के आखिर में कोहली कहते हैं कि 'जब आप जमकर मेहनत करते हैं तो आपको भरोसा रखना चाहिए। कोहली ने इस वीडियो को रीट्विट भी किया है।
भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं और अगर टीम इंडिया अगले दोनों मैच जीत लेती है तो रैंकिंग में वो पहले नंबर पर आ जाएगी। अगर टीम इंडिया टी-20 में भी नंबर-1 बन जाती है तो ये भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा जब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर 1 बन जाएगी।