Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें T20 का कौन सा और कैसा रिकॉर्ड है विराट कोहली के नाम

जानें T20 का कौन सा और कैसा रिकॉर्ड है विराट कोहली के नाम

टी 20 में एक खास रिकॉर्ड टीम इंडिया के इस कप्तान के नाम दर्ज है। विराट कोहली दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं। जो टी 20 में 1748 रन बनाने के बाद भी एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए।

Written by: Shradha Bagdwal
Published : September 06, 2017 19:44 IST
virat
virat

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। फॉर्मेट बदल जाए, जर्सी बदल जाए लेकिन विराट के बल्ले से रनों की बारिश नहीं थमती। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सिरीज़ में तो विराट अपने बल्ले की धमक दिखा ही चुके हैं। लेकिन अगर हम ये कहें की टी 20 में भी विराट ही दुनिया के नंबर  1 बल्लेबाज हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं होगी क्योंकि आंकड़े खुद कोहली के 'विराट' प्रदर्शन की कहानी बयां कर रहे हैं।

विराट कोहली की खासियत ये है कि वो किसी भी फॉर्मेट के हिसाब से अपने खेल को ढालने में माहिर हैं। इसी वजह से वो तीनों फॉर्मेट में बेहद कामयाब हैं। टी 20 में एक खास रिकॉर्ड टीम इंडिया के इस कप्तान के नाम दर्ज है। विराट कोहली दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं। जो टी 20 में 1748 रन बनाने के बाद भी एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए। इतना ही नहीं विराट टी 20 फॉर्मेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 50 के ऊपर है। अबतक खेले 49 टी 20 मैचों में विराट ने 52.90 की औसत से 1748 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक भी निकले हैं। टी 20 में विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन है।

टी 20 में सबसे बेहतर औसत के मामले में विराट के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आते हैं। रूट ने 24 टी 20 मैचों में 40.33 की औसत से 726 रन बनाए हैं। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच हैं। फिंच ने 31 टी 20 मैचों में 38.64 की औसत से 1082 रन बनाए हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement