नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। फॉर्मेट बदल जाए, जर्सी बदल जाए लेकिन विराट के बल्ले से रनों की बारिश नहीं थमती। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सिरीज़ में तो विराट अपने बल्ले की धमक दिखा ही चुके हैं। लेकिन अगर हम ये कहें की टी 20 में भी विराट ही दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं होगी क्योंकि आंकड़े खुद कोहली के 'विराट' प्रदर्शन की कहानी बयां कर रहे हैं।
विराट कोहली की खासियत ये है कि वो किसी भी फॉर्मेट के हिसाब से अपने खेल को ढालने में माहिर हैं। इसी वजह से वो तीनों फॉर्मेट में बेहद कामयाब हैं। टी 20 में एक खास रिकॉर्ड टीम इंडिया के इस कप्तान के नाम दर्ज है। विराट कोहली दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं। जो टी 20 में 1748 रन बनाने के बाद भी एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए। इतना ही नहीं विराट टी 20 फॉर्मेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 50 के ऊपर है। अबतक खेले 49 टी 20 मैचों में विराट ने 52.90 की औसत से 1748 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक भी निकले हैं। टी 20 में विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन है।
टी 20 में सबसे बेहतर औसत के मामले में विराट के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आते हैं। रूट ने 24 टी 20 मैचों में 40.33 की औसत से 726 रन बनाए हैं। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच हैं। फिंच ने 31 टी 20 मैचों में 38.64 की औसत से 1082 रन बनाए हैं।