Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इन 4 कारणों की वजह से भारत को न्यूजीलैंड के हाथों करना पड़ा हार का सामना

इन 4 कारणों की वजह से भारत को न्यूजीलैंड के हाथों करना पड़ा हार का सामना

वनडे सीरीज में तेज हवाओं और स्विंग खाती गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया की रणनीति फेल हुई, बल्कि टीम की कुछ खामियों की वजह से उन्हें सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Published on: February 08, 2020 19:22 IST
Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer 

तेज हवाएं, छोटा ग्राउंड, स्विंग करती गेंदबाजी... न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया जब आई तो उनके दिमाग में बस यही चीजें चल रही थी। भारत इन सभी चीजों का तोड़ लेकर ही न्यूजीलैंड की धरती पर उतरा था। भारत की यह तैयारी हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में देखने को भी मिली जहां टीम इंडिया ने मेजबानों का 5-0 से सूपड़ा साफ किया। टी20 सीरीज में भारतीय टीम काफी आक्रमकता से भी खेली। ऐसा इसलिए भी क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप जो आ रहा है। लेकिन जब बात वनडे सीरीज की आई तो भारतीय टीम फेल होती नजर आई। बात यह नहीं है कि वनडे सीरीज में तेज हवाओं और स्विंग खाती गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया की रणनीति फेल हुई, बल्कि टीम की कुछ खामियों की वजह से उन्हें सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं भारतीय टीम के हार के 4 बड़े कारण-

अनुभवहीन सलामी बल्लेबाज

Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer

Image Source : GETTY IMAGES
Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer 

पहले शिखर धवन और फिर रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद भारतीय सालामी बल्लेबाजी एकदम अनुभवहीन हो गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही कह दिया था कि केएल राहुल वनडे सीरीज में पांचवे स्थान पर ही बल्लेबाजी करेंगे। जब रोहित शर्मा चोटिल हुए तो सबको उम्मीद थी कि कोहली अपना फैसला बदलेंगे और राहुल से सलामी बल्लेबाजी करवाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे और नतीजा आपके सामने है। अगर कोहली मौके की नजाकत को समझते हुए राहुल से ओपनिंग करवाते तो टीम इंडिया को दो फायदे होते। एक यह कि टीम की सलामी जोड़ी में एक अनुभवी खिलाड़ी होता और दूसरा यह की मिडल ऑडर और निचले क्रम में अन्य खिलाड़ी को जगह दिया जा सकता था।

5 गेंदबाज ही क्यों?

Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer

Image Source : GETTY IMAGES
Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer 

पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है कि विराट कोहली टी20 में तो 6-7 बॉलिंग ऑपशन के साथ उतरते हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो गेंदबाजी के 5 ही विकल्प रखते हैं। यह रणनीति भारतीय मैदानों पर तो काम आ जाती है, लेकिन न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों पर यह रणनीति टीम पर उलटी पड़ती दिखाई दे रही है। अगर अब विराट कोहली यह सोच रहे हैं कि जब तक हार्दिक पांड्या नहीं आते तब तक वह इस रणनीति के साथ ही मैदान पर उतरेंगे तो यह गलत है। विराट कोहली जल्द ही अपनी इस रणनीति पर विचार करने की जरूरत है।

जाधव की जगह मनीष पांडे क्यों नहीं ?

Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer

Image Source : GETTY IMAGES
Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer 

न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूदा भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी केदार जाधव को पिछले काफी समय से टीम इंडिया अपने साथ लेकर चल रही है। पहले जाधव अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लिया करते थे जिससे टीम को मदद मिलती थी। लेकिन अब टीम उनकी गेंदबाजी का बिल्कुल ही उपयोग नहीं करती। तो ऐसे में क्या जाधव की टीम में जगह फिट बैठती है? क्या जाधव से आधिक कौशल वाले बल्लेबाजों को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है? जाधव को अगर टीम सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में ही खिला रही है तो मनीष पांडे को उनकी जगह क्या मौका नहीं दिया जा सकता? केदार जाधव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में देखकर हर किसी के मन में यह सवाल उठता है। कोहली को इसपर भी विचार विमर्श करने की जरूरत है।

आखिर के विकेट नहीं चटका पाए

Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer

Image Source : GETTY IMAGES
Virat Kohli Navdeep Saini India Tour Of New Zealand Ravindra Jadeja Shreyas Iyer 

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों ने 93 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों में जोश जागा और 197 रन पर उन्होंने न्यूजीलैंड के 8 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटा दिया था। उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 225-230 तक समेट देगी। टीम के गेंदबाज भी थोड़ा ढ़ीले पड़ गए। इसका न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर और काइल जैमीसन ने फायदा उठाया और 9वें विकेट लिए 76 रन जोड़ डाले। टीम इंडिया को यही रन भारी पड़ गए और दूसरे वनडे में हार के साथ उन्हें सीरीज गंवानी पड़ी। टीम के गेंदबाजों को काम को खत्म करने की आदत डालनी होगी। जब तक विपक्षी टीम के सभी बल्लेबाज पवेलियन नहीं लौट जाते तब तक उन्हें आक्रमकता से खेलना होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement