टी-20 विश्व कप में भारत के नॉकआउट में जाने के चांस काफी कम हैं, ऐसे में अब एक ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिससे फैंस को थोड़ी राहत मिली है। विराट कोहली और एमएस धोनी अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले मैदान पर गंभीरता के साथ चर्चा करते हुए दिखे। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धोनी की बातों को कोहली ध्यान से सुन रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय टीम धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है। वे अफगानिस्तान को हरा सकती है। कोहली इन दिनों अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। वे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी करना चाहेंगे।
इस टूर्नामेंट में जीवित रहने के लिए भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी। भारत को इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों में मात खाई थी। ये देखना दिलचस्प होगी कि रवि शास्त्री आखिरकार रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे या नहीं।
NZ vs SCO T20 World Cup Live Score: स्कॉटलैंड के सामने होगी मुश्किल कीवी चुनौती
संभावित प्लेइंग 11
भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), हशमतुल्ला शाहिदी/हामिद हसन, करीम जनत, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक।