Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019| मैच जीतने के बाद बोले विराट कोहली, अनहोनी को होनी करने वाले धोनी ने हमें डरा ही दिया था

IPL 2019| मैच जीतने के बाद बोले विराट कोहली, अनहोनी को होनी करने वाले धोनी ने हमें डरा ही दिया था

 अनहोनी को होनी करने की महेंद्र सिंह धोनी की कला से वाकिफ विराट कोहली ने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच में उनकी बल्लेबाजी देखकर तो वह ‘डर ’ ही गए थे। 

Reported by: Bhasha
Published : April 22, 2019 12:07 IST
Virat Kohli MS Dhoni IPL 2019 Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore M Chinnaswamy Stadium
Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli MS Dhoni IPL 2019 Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore M Chinnaswamy Stadium

बेंगलुरू। अनहोनी को होनी करने की महेंद्र सिंह धोनी की कला से वाकिफ विराट कोहली ने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच में उनकी बल्लेबाजी देखकर तो वह ‘डर ’ ही गए थे। धोनी ने 48 गेंद में नाबाद 84 रन बनाये। चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिये थे और धोनी ने टीम को जीत तक पहुंचा ही दिया था लेकिन आखिरी गेंद पर रन आउट होने से टीम एक रन से हार गई। 

कोहली ने मैच के बाद कहा,‘‘इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। हम मामूली अंतर से हारे भी है। एमएस ने वही किया जिसमें वह माहिर है। हम सभी को डरा दिया था। आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे। इतने जज्बात उमड़ रहे थे।’’

 
कोहली ने युवा नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो वनडे विश्व कप के लिये पांच स्टैंडबाय में से है। उन्होंने कहा,‘‘चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ उसने उम्दा प्रदर्शन किया। हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी। सैनी का यह पहला सत्र है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है।’’ 

अभी भी प्लेआफ की आरसीबी की राह आसान नहीं है। उसे चारों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों में भी सकारात्मक नतीजों की उम्मीद करनी होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement