Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नहीं रहा विराट कोहली का 11 साल पुराना साथी ब्रूनो, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया भावुक संदेश

नहीं रहा विराट कोहली का 11 साल पुराना साथी ब्रूनो, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया भावुक संदेश

विराट कोहली अपने प्यारे पेट के जाने के बाद काफी दुखी हैं और उन्होंने उसके जाने के गम में सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : May 06, 2020 11:38 IST
Anushka Sharma, Virat Kohli, Anushka Sharma Virat Kohli, Anushka Sharma Instagram, Anushka Sharma Do
Image Source : INSTAGRAM: @ANUSHKASHARMA Anushka Sharma and Virat Kohli 

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक खास पेट अब इस दुनिया में नहीं रहा। कप्तान विराट कोहली के पास ब्रुनो नाम का एक पालतु कुत्ता था जो कि आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने प्यारे पेट के जाने के बाद कोहली काफी दुखी हैं और उन्होंने इस गम में सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा।

विराट ने ब्रुनो की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''रेस्ट इन पीस ब्रूनो। तुम 11 साल हमारे साथ रहे, लेकिन तुम्हारे साथ हमारा जिंदगीभर का कनेक्शन है। आज तुम एक बेहतर जगह पर चले गए हो। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।''

ब्रुनो नाम के इस पेट के साथ विराट अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते थे तो वहीं अनुष्का से शादी के बाद भी विराट और अनुष्का ब्रूनो के साथ खेलते रहते थे, लेकिन अब ब्रूनो की मौत के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर अपने इस साथी के जाने का दुख जताया है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विराट कोहली मुंबई स्थित अपने घर पर हैं। इस महामारी के कारण खेल आयोजन पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है यही कारण है वह न्यूजीलैंड दौरे के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।

हालांकि समान्य स्थिति होने पर वह अभी इंडियन प्रीमियर में खेल रहे होते। विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं लेकिन कोविड-19 के कारण आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement