लंदन। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति हैं। कॉम्पटन ने इंग्लैंड के लिए 2012 से 2016 के बीच 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 775 रन बनाए हैं।
कॉम्पटन ने ट्वीट कर कहा, "क्या कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति नहीं है। मैं कभी भी उस बात को नहीं भूला जब मुझे 2012 में अपशब्द कहे गए थे।"
कॉम्पटन के दादा डेनिस कॉम्पटन ने 1937 से 1957 तक 78 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उस वक्त क्रिकेट जेंटलमेंट का खेल माना जाता था जहां कभी-कभी मैदान पर नोंक-झोंक होती थी। हालांकि 1970 के दशक से यह आम हो गया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स के कारण 1990 से 2000 के दौरान इसमें भारी इजाफा हुआ।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच नोंक झोंक हुई थी। हालांकि, कोहली ने बाद में एंडरसन से हाथ मिलाया था।