ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को कई मायनों में ऑस्ट्रेलियन जैसा बताया है। मुंबई मिरर से बातचीत में हेडन ने कहा, 'विराट कोहली के बारे में मेरा मानना है कि वो कई मायनों में भारतीय से ज्यादा एक ऑस्ट्रेलियन की तरह हैं। वो काफी जुनूनी हैं और भावुक भी। मुझे लगता है कि ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खेल के किसी भी स्तर पर खेल को इसी तरह खेलते हैं। ऑस्ट्रेलियाई काफी प्रतिस्पर्धी होते हैं और उन्हें खेल के दौरान माहौल का गर्म होना पसंद होता है।'
हेडन ने हालांकि ये माना कि कोहली ने दूसरे टेस्ट में किसी भी तरह की सीमा नहीं लांघी थी। हेडन ने आगे कहा, 'हर खेल में एक सीमा होती है और कोहली ने उस सीमा को नहीं लांघा था। हर बात मैदान के अंदर ही हुई और किसी को भी हस्तक्षेप करने नहीं आना पड़ा।' हालांकि जब हेडन से कहा गया कि मिचेल जॉनसन ने कोहली के बर्ताव को सही नहीं ठहराया। तो इसके जवाब में हेडन ने कहा, 'मिचेल ने अपना मत रखा है और मैंने अपना।'
हेडन ने ये भी दावा किया कि भारतीय टीम आखिर में सीरीज जीत सकती है। हेडन ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत आखिर में सीरीज जीतने में कामयाब रहेगा। क्योंकि उनकी टीम काफी संतुलित है। भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार नजर आ रही है, स्पिन विभाग भी अच्छा है। सही मायनों में भारतीय टीम जीत की दावेदार नजर आ रही है।'
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना लेगी।