पिछले काफी समय से भारतीय महिला क्रिकेट ने काफी तरक्की की है, लेकिन अभी भी भारत में पुरुष क्रिकेट के मुकाबले में महिला क्रिकेट को तवज्जों नहीं दी जाती। इस वजह से बीसीसीआई नए-नए कदम उठाती रहती है, लेकिन इस बार रॉयल चैलेंज ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मिक्स जेंडर मैच के लिए चैलेंजएक्सेप्ट के कैंपेन का आयोजन किया है।
जिस तरह टेनिस और बैडमिंटन में मिक्स टीम होती है वैसी ही क्रिकेट के मैदान में भी फैन्स को ऐसा देखने को मिलेगा। हाल ही में हरमनप्रीत ने भी इस बात की पुष्ठी की है। हरमनप्रीत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडिय को पोस्ट करते हुए लिखा है 'जब महिलाओं के खेल की बात आती है तो सभी रूढ़ियों को तोड़ने का समय है। यही कारण है कि मैं @rcgameforlife के साथ हाथ मिला रही हूं और #ChallengeAccepted कह रहा हूं। आइए पहले मिश्रित-लिंग टी 20 मैच के लिए अपना समर्थन दिखाएं।'
इस प्रमोशनल वीडियो में विराट कोहली के साथ हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और वेदा कृष्मामुर्ति दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है यह मैच वर्ल्ड कप 2019 के बाद होगा, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस मैच में सिर्फ आरसीबी की टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे या फिर आईपीएल में शामिल अन्य टीम के खिलाड़ी भी इस मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इस कैंपेन के तहत लोगों से वोट मांगे जा रहे हैं कि इस मैच का आयोजन करवाया जाना चाहिए या नहीं। रॉयल चैलेंज ने अपने ट्विटर अकाउंट और अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर फैन्स से वोट करने की अपील की है।