Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v ENG : अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बांधे कोहली की तारीफों के पुल

IND v ENG : अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बांधे कोहली की तारीफों के पुल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने टीम को शानदार तरीके से मैनेज किया। 

Reported by: IANS
Published : September 08, 2021 12:28 IST
IND v  ENG : अब पाकिस्तान के...
Image Source : GETTY IND v  ENG : अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बांधे कोहली की तारीफों के पुल 

नई दिल्ली| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने टीम को शानदार तरीके से मैनेज किया। इंजमाम ने साथ ही कहा कि जिस तरह टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट होने के बाद वापसी की उसके बाद उसे इस जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए।

इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "जिस तरह से भारतीय टीम खेली है, विशेषकर विदेश में, उन्हें श्रेय दिय जाना चाहिए। भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट हुई और जिस तरह उसने अगले चार दिन खेला उसके लिए टीम को श्रेय जाता है।"

उन्होंने कहा, "जब टीम उस समय जीतती है जहां एक समय उसे जीत का दावेदार नहीं माना जाए तब कप्तान का योगदान काफी अहम होता है। कोहली ने टीम को बेहतरीन तरीके से मैनेज किया। उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल है लेकिन कोहली ने ओवल में टीम को अच्छे से मैनेज किया। 191 रन पर ऑलआउट होने के बाद भी टीम का मनोबल नहीं गिरा। कप्तान की शारीरिक भाषा टीम में झलकती है।"

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 210 रन पर ऑलआउट कर यह मैच जीता और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ली। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement