Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND : विराट कोहली ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान, कहा अपने इस फैसले से नहीं हूं निराश

ENG vs IND : विराट कोहली ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान, कहा अपने इस फैसले से नहीं हूं निराश

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लीड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली पारी और 76 रन की हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 28, 2021 18:24 IST
Virat Kohli made a big statement after the match, said, I am not disappointed with this decision ENG
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli made a big statement after the match, said, I am not disappointed with this decision ENG vs IND

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लीड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली पारी और 76 रन की हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। कोहली ने मैच के बाद कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया और वह जीत के हकदार थे, वहीं उन्होंने अगले टेस्ट मैच में दो स्पिनर खिलाने पर कहा कि वह इसका फैसला पिच को देखकर लेंगे।

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा "स्कोरबोर्ड के दबाव के कारण हम मैच में पीछे थे। हमने वापसी करने का प्रयास किया और कल सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की। आज इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की और हमें मुश्किल में डाला। पहले दिन पिच अच्छी थी लेकिन गेंदबाज़ों ने जो दबाव डाला उसके आगे हम टिक नहीं पाए और गुच्छे में विकेट गंवाए।"

उन्होंने आगे कहा "(टॉस के नतीजे के बारे में) बिल्कुल नहीं, अपने फ़ैसले को लेकर मैं निराश नहीं हूं, उनके बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया और हम वह नहीं कर पाए। इंग्लैंड में पिच का हाल बदल जाता है लेकिन वह बल्लेबाज़ों के सामने चुनौती पेश करता है। हर बार आप अपने निचले क्रम से रनों की उम्मीद नहीं कर सकते। ऊपरी क्रम और निचले क्रम को एक जुट होकर खेलना होगा। हमने ऑस्ट्रेलिया में 36 ऑलआउट होने के बाद वापसी की थी।"

विराट कोहली ने सीरीज के चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में कहा कि वह दो स्पिनर खिलाने का फैसला पिच को देखकर लेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि दो स्पिन खिलाने की वजह से टीम को तीन ही तेज गेंदबाजों के साथ उतरना होगा, मगर टीम में अगर चौथा तेज गेंदबाज होता है तो वह मैच पटल सकता है।

कोहली ने कहा "बल्लेबाज़ी क्रम को ख़ुद पर विश्वास दिखाना होगा और याद रखना होगा कि वह वापसी कर सकते हैं। ओवल में हम परिस्थितियों और पिच को देखकर दो स्पिरों को खिलाने का फ़ैसला लेंगे। मौसम का अनुमान आप लगा नहीं सकते यहां। अगर आप के पास दो स्पिनर होते हैं तो आप केवल तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकते हैं। इंग्लैंड में वह चौथा तेज़ गेंदबाज़ खेल को बदल सकता हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement