Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: 'सुपरमैन' बने कप्तान विराट कोहली, बाउंड्री के पास लपका अद्भुत कैच

IND vs WI: 'सुपरमैन' बने कप्तान विराट कोहली, बाउंड्री के पास लपका अद्भुत कैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शेमरॉन हेटमायर का सुपरमैन अंदाज में एक अद्भुत कैच लपका।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 08, 2019 22:29 IST
Virat kohli, kohli catch, superman,virat Kohli catch, Shimron Hetmyer, india vs West indies T20I
Image Source : BCCI.TV Virat kohli

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हालांकि फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर दर्शक दीर्घा में मौजूदा लोगों की सांसे थम सी गई। कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर बाउंड्री रोप के बिल्कुल नजदीक 'सुपरमैन' अंदाज में एक अद्भूत कैच लपका।

विराट कोहली ने भारतीय पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर वेस्टइंडीज के लिए तेजी से रन बना रहे शेमरान हेटमायर का शानदार कैच लपका। 

इससे पहले रवींद्र जडेजा के द्वारा कराए जा रहे इस ओवर में हेटमायर लगातार दो छक्के लगा चुके थे। तीसरी गेंद पर भी हेटमायर ने फिर से एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन कोहली ने एक मुश्किल कैच पकड़कर हेटमायर के पारी का अंत कर दिया।

हेटमायर अपनी इस पारी में 14 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 23 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल तीन छ्क्के लगाए। इससे पहले वह भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आ रहे थे।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement