कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) आज यानी शुक्रवाल 16 अगस्त को टीम इंडिया के हेट कोच का ऐलान कर दिया है। सीएसी ने एक बार फिर टीम इंडिया की कमान कोच रवि शास्त्री को सौंपने का फैसला किया है। शास्त्री अब टीम इंडिया के साथ भारत में 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक रहेंगे।
कपिल देव जब टीम इंडिया के कोच का ऐलान कर रहे थे तब उन्होंने यह भी बताया कि सीएसी ने कोच का फैसला खुद लिया है, उनकी टीम ने ना तो कोहली और ना ही टीम के किसी सदस्य से इसके बारे में कोई राय ली है।
कपिल देव ने कहा "कोच के लिए हमने कप्तान विराट कोहली से कोई इनपुट नहीं लिया, अगर हमने ऐसा किया तो हमें पूरी टीम से इनपुट लेना होता।"
शास्त्री का भारतीय टीम के साथ यह चौथा कार्यकाल होगा। वह बांग्लादेश के 2007 के दौरे के समय कुछ समय के लिये कोच बने थे। इसके बाद वह 2014 से 2016 तक टीम निदेशक और 2017 से 2019 तक मुख्य कोच रहे।