नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में हारने के बावजूद कोहली की रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ। कोहली ने पहले टेस्ट मैच में 200 रन बनाए। जिसमें एक शतक (149) व एक अर्धशतक (51) शामिल है। कोहली स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। नंबर वन बनते ही कोहली ने चार बड़े मुकाम हासिल किए हैं।
1. सात साल बाद नंबर वन बना कोई भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद नंबर वन बनने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। विराट से पहले साल 2011 में सचिन तेंदुलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बने। जून, 2011 में सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले भारतीय थे। सचिन ने जैक कैलिस को पछाड़कर नंबर वन का स्थान हासिल किया था। लेकिन जमैका टेस्ट के बाद सचिन ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज मिस की और फिर से नंबर दो पर आ गए थे। हालांकि अगर कोहली को भी अपना नंबर वन का ताज बरकरार रखना है तो उन्हें इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
2. टेस्ट रैंकिंग में नबंर वन बनने वाले 7वें भारतीय बने कोहली
विराट कोहली अब टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले भारत की तरफ से सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले ये मुकाम सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
3. सबसे अधिक रेटिंग प्वॉइंट वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली अब भारत की तरफ से टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वॉइंट हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली के (934) रेटिंग प्वॉइंट हैं। वहीं, 1979 में गावस्कर के (916), 2002 में तेंदुलकर के (898) रेटिंग प्वॉइंट थे। यही नहीं कोहली दुनिया के 14वें सबसे ज्यादा रेटिंग प्वॉइंट वाले टेस्ट खिलाड़ी बने हैं। विराट कोहली ने जब एजबेस्टन टेस्ट में उतरे थे तब उनके 903 रेटिंग प्वॉइंट थे। इस समय वे गावस्कर से 13 प्वाइंट पीछे थे। लेकिन अब वे क्रिकेट हॉल ऑफ फेम रह चुके गावस्कर से 18 प्वाइंट आगे हैं।
4. विराट ने तोड़ा स्मिथ का 32 महीनों का तिलिस्म
बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़कर कोहली नंबर वन बल्लेबाज बने हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली ने स्मिथ का 32 महीनों पुराना तिलिस्म तोड़ा है। स्टीव स्मिथ दिसंबर, 2015 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने थे। अब 32 महीनों बाद कोहली ने उन्हें पीछे छोड़कर नंबर वन का ताज हासिल किया है। 67 टेस्ट मैच खेल चुके कोहली पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग नें नंबर वन बने हैं।