जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में अभी तक 42 जवान शहीद हो चुके हैं। 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया।
इस हमले के बाद हर कोई पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'पुलवामा अटैक की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, शहीद हुए जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि और घायल जवानों के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं।'
रोहित ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि देश आपको अपनी प्रार्थनाओं में हमेशा याद रखेगा। रोहित ने ट्वीट किया, 'पुलवामा में जो हुआ उससे हैरान और विचलित हूं। जिस दिन हम प्यार का उत्सव मना रहे थे उस दिन कुछ कायरों ने नफरत फैलाने के लिए ऐसी हिंसा को अंजाम दिया। जवानों और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना। भारत आपको अपनी प्रार्थना में याद रखेगा।'
शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि जवानों और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना।'
शिखर धवन के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ उमेश यादव, इरफान पठान, हरभजन सिंह, आर पी सिंह, प्रज्ञान ओझा ने भी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।