Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final : ICC ट्रॉफी जीतने का सपना टूटने के बाद छलका विराट का दर्द, बताई कहां हुई टीम से चूक

WTC Final : ICC ट्रॉफी जीतने का सपना टूटने के बाद छलका विराट का दर्द, बताई कहां हुई टीम से चूक

फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान कोहली निराश नजर आए लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को विजेता बनने पर बधाई दी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 24, 2021 0:03 IST
Virat kohli, India vs England, Sports, cricket, WTC Final
Image Source : GETTY Virat kohli

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही कप्तान कोहली का अपनी अगुआई में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अधुरा रह गया। फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान कोहली निराश नजर आए लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को विजेता बनने पर बधाई दी।

कप्तान कोहली ने कहा, ''मैं केन विलियमसन को बधाई देना चाहता हूं कि उनकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले खिताब को जीता है। न्यूजीलैंड की टीम ने पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। मैदान पर उन्होंने हमेशा अपना शत प्रतिशत देने की पहल की और नतीजा सबके सामने है।''

यह भी पढ़ें- WTC FINAL : भारत को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड बना चैंपियन, कोहली का टूटा ICC ट्रॉफी जीतने का सपना

उन्होंने कहा, ''न्यूजीलैंड की टीम ने हमें शुरू से लेकर अंत दवाब में रखा। यही कारण है की वह जीत की हकदार बनी। जिस तरह का कंडिशन था उसमें मोमेंटम पाना काफी मुश्किल था। खेल के दूसरे दिन हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर बारिश ने लय खराब कर दिया।''

इसके अलावा विराट ने टीम के प्लेइंग इलेवन चुनने पर भी अपनी बात रखी और उन्होंने कहा, ''मैंने जो प्लेइंग इलेवन चुना था उस पर मुझे किसी तरह का कोई मलाल नहीं है। हां हमने लक्ष्य में 30-40 रन कम जोड़े थे। अगर ऐसा होता तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था।''

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले कैइल जैमिसन को लेकर पूछे गए सवाल पर विराट ने कहा, ''जैमिसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट शानदार तरीके से कदम रखा है। वह लगातार सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करत सकते हैं। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जुटाने में सक्षम हैं। ऐसे में वह मैन ऑफ मैच के हकदार हैं।''

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

उन्होंने कहा, '' WTC शानदार रहा। यह टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत जरूरी था। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट के लिए यह बेहतरीन काम किया है। टेस्ट क्रिकेट इस खेल की जान है। हार जीत खेल का हिस्सा है और अब हम आगामी सीरीज पर अपना ध्यान लगाएंगे।''

आपको बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 249 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

वहीं मैच में हुए बारिश के कारण इसका नतीजा आईसीसी के द्वारा रखे रिजर्व डे के दिन निकला। खेल के छठे दिन भारत अपनी दूसरी पारी में 170 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे किवी ने टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement