Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फोर्ब्स की इस लिस्ट में एकलौते भारतीय हैं विराट कोहली, जानें कितनी है कमाई

फोर्ब्स की इस लिस्ट में एकलौते भारतीय हैं विराट कोहली, जानें कितनी है कमाई

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स की दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय है जिसमें फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं।

Bhasha
Published on: June 08, 2017 13:54 IST
Virat Kohli | Getty Images- India TV Hindi
Virat Kohli | Getty Images

न्यूयॉर्क: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स की दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय है जिसमें फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं। फोर्ब्स की 2017 की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 28 साल के कोहली 89वें नंबर पर हैं। उनकी कुल कमाई 2 करोड़ 20 लाख डॉलर (लगभग 141 करोड़ रुपये) है जिसमें 30 लाख डॉलर वेतन और पुरस्कार के अलावा एक करोड़ 90 लाख डॉलर विज्ञापन से कमाई है।

कोहली की तारीफ करते हुए फोर्ब्स ने लिखा है कि इस सुपरस्टार की तुलना अच्छे कारणों से अभी से सर्वकालिक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से होने लगी है। इसमें कहा गया है कि कोहली लगातार बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और 2015 में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया जिससे वह इस पद को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाडि़यों में से एक बने। मैगजीन के अनुसार कोहली ने पिछले साल राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए वेतन और मैच फीस के तौर पर 10 लाख डॉलर कमाए और वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से मिल रहे 23 लाख डॉलर के वेतन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। फोर्ब्स ने कहा, ‘उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा हालांकि विज्ञापनों द्वारा कमाई से आता है।’ 

एक साल में 600 करोड़ रुपये कमाते हैं रोनाल्डो

सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोनाल्डो कुल 9 करोड़ 30 लाख डॉलर (लगभग 600 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ टॉप पर हैं। अमेरिका के बास्केटबाल स्टार लिब्रोन जेम्स 8 करोड़ 62 लाख डॉलर के साथ दूसरे जबकि अर्जेन्टीना के फुटबाल लियोनल मेस्सी 8 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टेनिस स्टार रोजर फेडरर 6 करोड़ 40 लाख डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं। हालांकि इस सूची से लिंग असमानता का भी पता चलता है क्योंकि टॉप 100 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ एक महिला को जगह मिली है। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स 2 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई के साथ इस सूची में 51वें स्थान पर है। इस सूची में 21 देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन इसमें अमेरिकी दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसके 63 खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement