विराट कोहली का बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है और वो तब और भी ज्यादा अच्छा लगता है जब विराट शतक बनाकर बल्ला आसमान की तरफ दिखाते हैं। वैसे तो शतक बनाना विराट के लिए नई बात नहीं है, वो उनकी आदत में शुमार है लेकिन विराट के इंग्लैंड फैन्स अब तक इस रुप से वाकिफ नहीं है लेकिन इस बार इंग्लिश फैन्स के सामने निडर कप्तान और बेखौफ बल्लेबाज है।
रवि शास्त्री- विराट कोहली पहले जैसे बल्लेबाज नहीं है। वो अब काफी बदल गए है। ये 2014 वाले विराट नहीं हैं। जिन्हें एंडरसन ने आउट स्विंग से खूब छकाया था। ये 2018 के विराट है जिसकी टेस्ट रैकिंग नंबर 2 है। ये विराट अब बाहर जाती गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना सीख गया है।
विराट का बल्ला मौजूदा दौरे पर खूब चल रहा है। टी-20 हो या फिर वनडे विराट क्रीज पर ना सिर्फ रुके बल्कि गेंदों को बाउंड्री के पार भी पहुंचाया। 3 मैच की टी-20 सीरीज में कोहली ने 55 की औसत से 110 रन बनाए. वनडे में ये औसत बढ़कर 63.66 पहुंच गया, जिसमें उन्होंने 191 रन बनाए। प्रैक्टिस मैच में विराट ने सिर्फ 3 बार आउट स्विंग गेंदों को छोड़ा।
इस बार विराट इंग्लैंड को बख्शने के मूड में नहीं हैं। ना ही टीम इंडिया इतिहास की पुरानी यादें भूली है। बर्मिघम में विराट का वार होगा। जबरदस्त, जोरदार और शानदार होगा।