भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा ने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। अगर कोहली दूसरे टी20 में 18 रन और बना लेते हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली इस कारनामे को अंजाम देने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी होंगे। अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो खिलाड़ियों ने ही 2,000 ये इससे ज्यादा रन बनाए हैं और ये दोनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल (2,271) और ब्रैंडन मैक्कलम (2,140) हैं। तीसरे नंबर पर कोहली (1,956) हैं। कोहली के पास पहले टी20 में अपने 2,000 रन पूरे करने का मौका होगा। अगर कोहली इस मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो वो भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली ने पहले टी20 में अच्छी बल्लेबाजी की थी और शानदार लय में नजर आए थे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि वो दूसरे टी20 में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे और अपना दमखम दिखाएंगे। कोहली दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं और उनके लिए रिकॉर्ड बनाना मामूली सी बात नजर आने लगी है।