Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली मैच दर मैच बेहतर होते जा रहे हैं, जो डरावनी चीज है - स्टीव स्मिथ

विराट कोहली मैच दर मैच बेहतर होते जा रहे हैं, जो डरावनी चीज है - स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने कहा,'विराट शानदार व्यक्ति हैं और वो भारत के लिए काफी शानदार चीजें कर चुके हैं। भारत में वो इस खेल के एंबैसडर बन चुके हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 22, 2020 8:58 IST
Virat Kohli getting better and better with each game, which is the scary thing Steve Smith
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli getting better and better with each game, which is the scary thing Steve Smith

भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। इस समय विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं। विराट कोहली हर मैच के बाद अपने खेल पर काम करते हैं जिस वजह से वह मैच दर मैच और खतरनाक होते जा रहे हैं। विराट कोहली का यह रूप देख ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कहना है कि यह डरने वाली बात है।

स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो पर स्मिथ ने कहा,'विराट शानदार व्यक्ति हैं और वो भारत के लिए काफी शानदार चीजें कर चुके हैं। भारत में वो इस खेल के एंबैसडर बन चुके हैं। वो हर दिन पहले से बेहतर होते जा रहे हैं, जो डरावनी चीज है।'

स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि विराट कोहली एक बार ब्रिसबेन अकैडमी में आए थे और तब उनकी विराट से अच्छी बातचीत हुई थी। स्मिथ ने बताया  'मैं विराट को काफी लंबे समय से जानता हूं। 2007 में ब्रिसबेन में वो जब अकैडमी का पार्ट थे, तो मैं दरअसल अकैडमी का पार्ट नहीं था, लेकिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस करता रहता था। मैदान के बाहर हमारे बीच अच्छे से बात होती थी। कई बार जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो इतने भावुक होते हैं कि चीजें कंट्रोल के बाहर चली जाती हैं।' 

ये भी पढ़ें - पूर्व क्रिकेटर ने मोईन अली को इंग्लैंड की टीम में शामिल किए जाने का समर्थन किया

भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उन्हें चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात देकर इतिहास रचा था। तब बॉल टेंपरिंग का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस बार वह भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए काफी उत्साहित है।

स्मिथ ने कहा 'मैं बहुत उत्साहित हूँ। इसमें ऑल टाइम ग्रेट सीरीज होने की पूरी संभावना है। आप जसप्रीत बुमराह जैसे अविश्वसनीय गेंदबाज को देखेंगे। मोहम्मद शमी और बेहतर हो गए हैं। इशांत शर्मा के पास अनुभव है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement