Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट बने सबसे तेज 15 हजारी

विराट बने सबसे तेज 15 हजारी

विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने। विराट ने यह मुकाम 333 पारियों में हासिल किया।

Written by: Shradha Bagdwal
Published : September 07, 2017 15:47 IST
VIRAT
VIRAT

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ 9-0 से ऐतिहासिक क्लीन स्वीप करने में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान के साथ-साथ विराट ने बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में विराट ने 53.66 की औसत से 161 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला। जबकि 5 वनडे मैचों में विराट ने 110 की बेहतरीन औसत से 330 रन बनाए। वनडे सिरीज़ में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 2 शतक भी जड़े। विराट की यही जबरदस्त फॉर्म एकलौते टी 20 मैच में भी जारी रही और उन्होंने टी 20 मैच में 54 गेंदों में 82 रन की तेज तरार्र पारी खेली।

इस शानदार पारी की बदौलत विराट ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब टी20 क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 1016 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम के नाम था। जिन्होंने चेज करते हुए 1006 रन बनाए हैं। साथ ही विराट अब सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कोहली के बल्ले से रनों की बारिश हो रही है। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट के 15075 रन हो गए हैं। विराट ने यह मुकाम 333 पारियों में हासिल किया। विराट वनडे में 196 मैचों की 186 पारियों में 8587 रन बना चुके हैं। वहीं टेस्ट में विराट ने 60 मैचों की 101 पारियों में 4658 रन बनाए हैं। जबकि टी 20 क्रिकेट में 50 मैचों की 46 पारियों में विराट के नाम 1830 रन दर्ज़ हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement