इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वापसी के लिए तैयार हैं। पिता बनने के बाद कोहली पहली बार मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वह साल 2021 में एक बेहतरीन शुरुआत करें।
कोहली आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल खेले गए एडिलेड टेस्ट में मैदान पर उतरे थे। इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर भारत वापस आ गए। वहीं कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला कुछ खास नहीं रहा था। बेशक उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी टीम महज 36 रन पर सिमट गई थी जिसके कारण भारत को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- Watch : खिताबी जीत के बाद जश्न में डूबी तमिलनाडु की टीम, कप्तान कार्तिक ने दिखाया अपना डांस
सिर्फ इतना ही टेस्ट फॉर्मेट में लंबे से कोहली के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं बना है। ऐसे में फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ वह शकतीय पारी के साथ आगाज करें।
टेस्ट क्रिकेट में कोहली का आखिरी शतक 13 महीनें पहले आया था। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोहली किसी टेस्ट सीरीज में शतक ना लगा पाए हों। टेस्ट क्रिकेट में कोहली अबतक कुल 87 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम कुल 27 शतक दर्ज है।
यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान मोटेरा में होगी दर्शकों की एंट्री
बेशक कोहली ने लंबे से शतक नहीं लगाया है लेकिन वह किसी भी समय में अपने लय में आ सकते हैं जिसकी एक झलक हमें एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में देखने को मिल चुकी है।
वहीं कोहली घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हैं। कोहली ने साल 2012 में इंग्लैंड के पहली घरेलू सीरीज में 188 रन बनाए थे जिसमें उनका एक शतक भी शामिल था।
इसके बाद 2016-17 में उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 655 रन बनाए थे। इस दौरन उनका औसत 100 से भी उपर का था। कोहली ने इस सीरीज में कुल दो शतक लगाए थे जबकि इसी सीरीज में उन्होंने टेस्ट में अपना सर्वोच्च स्कोर 235 रन भी बनाए थे।
ऐसे में कोहली इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एक बार फिर से अपनी लय में रहते हैं तो वह पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। कोहली अगर इस सीरीज में 489 रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर बताया अपनी बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर
कोहली इस समय 9 मैचों में 843 रनों के साथ छठे स्थान पर हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में गावस्कर ने 22 मैचों में 1331 रन बनाए हैं। वहीं 17 मैचों में 1022 रनों के साथ गुंडप्पा विश्वनाथ दूसरे पायदान पर हैं जबकि पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 15 मैच में 960 रन बनाए हैं।
इसके अलावा वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के कप्तान के तौर अपनी घरेलू धरती पर सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। कोहली इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर अपने घर में 39 मैच खेलकर 11 शतक लगाए हैं। वहीं कोहली अपने घर में 26 मैचों में 10 शतक लगाकर ग्रेग चैपल और स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।