Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : विराट कोहली ने मैच से पहले इस चीज को लेकर जताई चिंता, कह दी ये बात

IND vs ENG : विराट कोहली ने मैच से पहले इस चीज को लेकर जताई चिंता, कह दी ये बात

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टॉस के समय कहा ,‘‘यहां माहौल काफी रोमांचक है। मैं सीटों के रंग से ज्यादा लाइट्स को लेकर चिंतित हूं।’’   

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 24, 2021 15:49 IST
Virat Kohli expressed concern about Visibility with lights before the match, said this thing
Image Source : BCCI Virat Kohli expressed concern about Visibility with lights before the match, said this thing

अहमदाबाद। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चिंता जताई कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर लाइट्स से दृश्यता पर असर पड़ सकता है और खिलाड़ियों को जल्दी ही खुद को इसके अनुरूप ढालना होगा। दुनिया के इस सबसे बड़े नव सज्जित क्रिकेट स्टेडियम में पारंपरिक फ्लडलाइट नहीं है बल्कि छत के परिमाप में ही एलईडी लाइट्स फिट की गई है। यह दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के ‘रिंग आफ फायर’ की तरह है जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को दिक्कत आ सकती है। 

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टॉस के समय कहा ,‘‘यहां माहौल काफी रोमांचक है। मैं सीटों के रंग से ज्यादा लाइट्स को लेकर चिंतित हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर बेयरस्टो अपने जाल में फंसाकर किया आउट, देखें वीडियो

उन्होंने कहा,‘‘ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल होता है। इसी तरह के स्टेडियम में हमने दुबई में भी खेला है। इसके अनुरूप जल्दी ढलना होगा।’’ 

दुबई में पिछले साल आईपीएल के दौरान इस तरह की लाइट में कई आसान कैच भी फील्डरों से छूटे थे।

ये भी पढ़ें - Video: 100वें टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा की धमाकेदार शुरुआत, दूसरे ही ओवर में किया कमाल

बता दें, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का यह निर्णय अभी तक सफल साबित नहीं हुआ है। महज 10 ओवर के अंदर उन्होंने अपने दो बल्लेबाज खो दिए हैं। ईशांत शर्मा ने डोमिनीक सिबली को पहले रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा पहला झटका दिया और उसके बाद अब अक्षर पटेल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया।

ये भी पढ़ें - Ind vs Eng : राष्ट्रपति और गृहमंत्री ने खिलाड़ियों से की मुलाकात, 100वें टेस्ट के लिए ईशांत शर्मा को किया सम्मानित

अक्षर की गेंद पर बेयरस्टो पैर आगे निकालकर डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन बॉल के नजदीक पहुंचने से पहले उनका बैट पहले पैड पर टकरा गया जिस वजह से बैक गेंद से नहीं टकराया और वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

बता दें, मैच से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और बीसीसीआई सचिव जयशाह भी मौजूद थे। उद्घाटन के दौरान इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर भी रखा गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement