विराट कोहली रन बनाए और कोई रिकॉर्ड ना बने ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में विराट कोहली भले ही शतक से चूंक गए हो, लेकिन उनकी 76 रन की पारी ने उन्हें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और कुमार संगाकारा की सूची में पहुंचा दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं ऐशिया के बाहर 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची की।
विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 10 चौकों की मदद से 76 रन बनाए और अब उनके नाम ऐशिया के बाहर 9056 रन हो गए हैं। इस सूची में हर बार की तरह सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर है। सचिन के नाम ऐशिया के बाहर 12,616 रन है वहीं द्रविड़ और संगाकारा के नाम क्रमश: 10,711 और 9593 रन है।
उल्लेखनीय है, इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने विराट कोहली और मयंक अग्रवाल (55) के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाने में कामयाब रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हनुमा विहारी 42 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
विंडीज ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की शुरुआत खराब रही और 46 रन पर केएल राहुल और पुजारा पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कोहली और मंयक ने पारी को संभाला लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बड़ा स्कोर ना बना सके और अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। आज भारत चाहेगा कि वो विंडीज के सामने कम से कम 400 से अधिक का स्कोर खड़ा करे।