भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वर्क लोड की वजह से बीच दौरे पर आराम लेने का फैसला किया। कोहली ने आराम लेने से पहले न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर 3 वनडे मैच हराकर सीरीज में भारत को अजेय बढ़त दिला दी है। कोहली इस समय अनुष्का शर्मा के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैँ।
हाल ही में उन्होंने बीच के पास अनुष्का और अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें ये दोनों कपल काफी रोमेंटिक नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी विराट कोहली अपने अकाउंट पर अपनी छुट्टियों की कई तस्वीर शेयर कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है, न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर विराट कोहली ने 10 साल बाद वनडे सीरीज में मात दी थी। इसी के साथ वह ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने थे। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2009 में न्यूजीलैंड को उसी के घर पर वनडे सीरीज में मात दी थी।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेले तीन मैचों में 49.33 की बेहतरीन औसत से 148 रन बनाए। विराट कोहली के आराम के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ने संभाली और अगले ही मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने बुरी तरह से मात दी।
चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 92 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लिए। इसके बाद 14.4 ओवर में न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा किया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में अपनी हार के अंतर को कम किया।
अगला मैच अब वेलिंगटन में 3 फरवरी को खेला जाना है। भारत को इस वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसमें भी विराट कोहली उपलब्ध नहीं होंगे। टी20 सीरीज में भी कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी।