आईपीएल 2018 के बाद टीम इंडिया को अपने घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद टीम पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे और इसीलिए सेलेक्टर्स ने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुना है। लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि कोहली एक समय में दो जगह अलगअलग टीमों की तरफ से मैच कैसे खेलेंगे। भारत को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 27 और दूसरा 29 जून को खेलना है।
ठीक इसी समय कोहली सरे के लिए 25 से 28 जून तक काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे होंगे। अब खबरों की मानें तो कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ मैचों में खेलने के लिए सारे विकल्पों को खुला रखा है। माना ये भी जा रहा है कि कोहली काउंटी में खेलने के बाद 5 घंटे का सफर कर दूसरे टी20 मैच में खेलें, ये भी दावा किया जा रहा है कि हो सकता है कि कोहली यार्कशायर के खिलाफ मुकाबला छोड़ दें। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मामले पर बोलते हुए कहा, 'अभी कुछ भी साफ नहीं है। अगर कोहली को सरे के लिए पहले दो मैचों में खेलने का काफी समय मिल जाता है तो वो यार्कशायर के खिलाफ मैच छोड़ सकते हैं।'
अधिकारी ने आगे कहा, 'अगर पहले दो मैचों में बारिश खलल डालती है तो फिर उन्हें यार्कशायर के खिलाफ तीसरा मैच हर हाल में खेलना होगा।' आपको बता दें कि पहले माना जा रहा था कि कोहली को आयरलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज में नहीं चुना जाएगा और वो काउंटी ही खेलेंगे। लेकिन सेलेक्टर्स ने कोहली को आयारलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी टीम में शामिल कर लिया और अब स्थति बहुत ही अटपटी हो गई है। देखना दिलचस्प होगा कि कोहली कैसे इससे निपट पाते हैं।