दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इस बात का अंदाजा है कि दक्षिण अफ्रीका में टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। कोहली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘हमें यहां जिस तरह की चुनौती मिलेगी, हम उसके लिए तैयार हैं। हम किसी भी गलतफहमी में नहीं हैं कि हमें क्या पेश किया जाएगा। पांच जनवरी आने दीजिए, हम इसके लिए तैयार हैं।’ भारत ने 1992 से दौरा शुरू करने के बाद दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और मौजूदा टीम में ऐसे 13 खिलाड़ी हैं जो यहां 2013-14 के अंतिम दौरे के दौरान खेल चुके हैं।
कोहली ने आगे कहा, ‘जहां तक खेल समझने की बात है तो हम पिछले 4 सालों में काफी आगे बढ़ चुके हैं। व्यक्तिगत रूप से मैं 4 साल पहले की तुलना में अब काफी अच्छी तरह से खेल को समझता हूं। मैंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। हम जानते हैं कि बतौर टीम कैसे वापसी की जाए, हमें रणनीति बनानी आती है। 5 जनवरी को जब मैच शुरू होगा तो हमें पता है कि हमें क्या करने की जरूरत है।’ कोहली ने कहा कि उन्हें पिचों के काफी तेज और उछाल भरे होने की उम्मीद है।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हां, हम यहां दक्षिण अफ्रीका आए हैं और हमें ये अच्छे से पता है कि हमारे देश की तुलना में यहां का विकेट अलग तरह का होगा। यहां तक कि हम आखिरी बार जब यहां खेले थे तो काफी बातें हो रही थीं कि हमें शार्ट गेंद के खिलाफ जूझना पड़ेगा। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी तरह डटकर सामना किया।’
जब कोहली से पूछा गया कि क्या वो भाग्य पर भरोसा करते हैं तो उन्होंने तुंरत जवाब दिया, ‘मैं नहीं जानता। हमारा सर्वश्रेष्ठ परिणाम 2010-11 में ड्रॉ था। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी जिस तरह की है और जिस तरह से हमारे सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं, उससे हमें भरोसा है कि हम यहां जीत सकते हैं। अगर हमारे दिमाग में जीत नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि हमें फ्लाइट पकड़कर यहां आना चाहिए था।’