Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के दिग्गज ने की विराट की तारीफ, कहा- सचिन तेंदुलकर के स्तर के करीब हैं कोहली

पाकिस्तान के दिग्गज ने की विराट की तारीफ, कहा- सचिन तेंदुलकर के स्तर के करीब हैं कोहली

विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में जमकर रन बना रहे हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 27, 2018 16:10 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ कई मैच खेलने वाले पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक को लगता है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा खिलाड़ियों में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस महान क्रिकेटर के स्तर के ‘करीब’ पहुंच पाए हैं। सकलेन ने कहा कि, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर, सचिन बहुत बड़े खिलाड़ी थे। मैं तुलना (दोनों अलग-अलग समय के खिलाड़ी हैं) नहीं कर सकता लेकिन विराट (कोहली) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके स्तर के करीब हैं।’’ इंग्लैंड टीम के स्पिन विभाग के सलाहकार सकलेन ने कहा कि पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि कोहली बल्लेबाजी इकाई का नेतृत्व कैसे करते हैं। 

सकलेन ने कहा, ‘‘इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के बीच इस बात पर चर्चा हो रही थी कि उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में कैसी बल्लेबाजी की। सिर्फ तीसरे टेस्ट में ही जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी पर कम से कम 40 बार गेंद उनके बल्ले के किनारे से निकली, लेकिन अगली गेंद पर वो पूरे आत्मविश्वास में नजर आए। विराट गेंद दर गेंद, एक-एक रन और सत्र दर सत्र बल्लेबाजी करते हैं। उनमें रन बनाने और जीतने की बहुत ज्यादा भूख है। जब आपकी टीम में कोई इतनी भूख वाला खिलाड़ी हो तो वो अपनी भूख को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर सकता है।’’ 

कप्तान कोहली ने सीरीज के तीसरे मैच में शतक और 97 रन की पारी खेली जिससे भारत ने सीरीज में वापसी की। इंग्लैंड हालांकि अभी भी 2-1 से आगे है। कोहली ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन से 2014 के पिछले दौरे के कड़वे अनुभव को भी पीछे छोड़ दिया जिसके बाद सकलेन उनकी तुलना तेंदुलकर से करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा, ‘‘विराट जिस तरह रन बना रहे हैं, ये इंग्लैंड के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं, पहले टेस्ट में मैंने एक साइनबोर्ड देखा जिस पर लिखा था ‘इंग्लैंड बनाम विराट कोहली’। अगर आप उन्हें सीरीज से बाहर कर देंगे तो इंग्लैंड के लिए काफी आसान हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप कोचिंग के नजरिए से देखेंगे तो उसके कारण दूसरे बल्लेबाज भी रन बना रहे हैं। आपकी टीम में विराट जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज होने से निश्चित रूप से पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप का मनोबल बढ़ जाता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement