ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली लेकिन कप्तान विराट कोहली एडीलेड में पहली पारी के दौरान 74 रन की पारी के दम पर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गये हैं। रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय कप्तान की अर्धशतकीय पारी से उन्हें दो रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे उनके नाम 888 रेटिंग अंक हो गये है।
इस टेस्ट की दोनों पारियों में एक-एक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को 10 अंक का नुकसान हुआ जिससे उनके नाम 901 रेटिंग अंक रह गये। मैच में 46 और छह रन की पारियां खेलने वाले मार्नुस लाबुशेन करियर के सर्वश्रेष्ठ 839 रेंटिंग अंक तक पहुंच गये है।
यह भी पढ़ें- मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से पहले राजकुमार शर्मा बने दिल्ली के कोच
वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बार चौथे स्थान पर बने हुए है। मैन ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 73 रन की नाबाद पारी से करियर के सर्वश्रेष्ठ 33वें स्थान (592 रेटिंग अंक) पर पहुंच गये। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 45वां स्थान जो उन्होने 2018 में हासिल किया था।
दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाने वाले जो बर्न्स भी 2016 के बाद पहली बार शीर्ष 50 में जगह बनाने में सफल रहे। वह 48वें पायदान पर है। कोहली के अलावा भारतीय बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन का असर इस रैंकिंग में भी दिख रहा है।
चेतेश्वर पुजारा सातवें से आठवें स्थान पर खिसक गये जबकि अजिंक्य रहाणे शीर्ष 10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर आ गये है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी 14वें स्थान पर खिसक गये है जबकि हनुमा विहारी शीर्ष 50 से बाहर निकल कर 53वें स्थान पर चले गये हैं।
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ : दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया, सीरीज किया अपने नाम
एडीलेड में चार विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय स्पिनर आर अश्विन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ कर गेंदबाजों की रैंकिंग में नौवें पायदान पर शीर्ष भारतीय बन गये हैं। बुमराह 10वें स्थान पर खिसक गये हैं। मैच में सात विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज बने हुए है।
उन्होंने दूसरे स्थान पर काबिज स्टुअर्ट ब्रॉड पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में आठ रन देकर पांच विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड चार स्थानों के सुधार के साथ शीर्ष पांच में पहुंच गये। पांचवें स्थान पर काबिज इस गेंदबाज के नाम 805 रेटिंग अंक हैं।