तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 45 रन बनाए जबकि शिखर धवन 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 30 रनों की पारी खेल कर नाबाद रहे।
इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। विराट कोहली कप्तान के तौर इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने अपने 32वें मैच में यह रिकॉर्ड बनाया। कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में 1006 रन बना लिए हैं। इस दौरान विराट का औसत 47.90 का रहा है।
वहीं कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बानने के मामले में साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी पहले स्थान पर हैं। डुप्लेसी ने अबतक 40 मैचों में 1273 रन बना चुके हैं। वहीं भारत के महेंद्र सिंह ने इस मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। धोनी ने 72 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 1112 रन बनाए हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 39 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए 1083 रन बनाकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 43 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए 1013 रन बनाए हैं और वह चौथे पायदान पर हैं।
इस तरह विराट कप्तान के तौर पर टी-20 में 1000 रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर कायम हैं।