Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : कप्तान के तौर पर टी-20 में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बने विराट

IND vs SL : कप्तान के तौर पर टी-20 में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बने विराट

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड पर अपने नाम किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 07, 2020 22:37 IST
Virat kohli, virat captain, Virat, india vs Sri lanka, 2nd T20i, MS Dhoni
Image Source : AP Virat kohli

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 45 रन बनाए जबकि शिखर धवन 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 30 रनों की पारी खेल कर नाबाद रहे।

इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। विराट कोहली कप्तान के तौर इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने अपने 32वें मैच में यह रिकॉर्ड बनाया। कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में 1006 रन बना लिए हैं। इस दौरान विराट का औसत 47.90 का रहा है।

वहीं कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बानने के मामले में साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी पहले स्थान पर हैं। डुप्लेसी ने अबतक 40 मैचों में 1273 रन बना चुके हैं। वहीं भारत के महेंद्र सिंह ने इस मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। धोनी ने 72 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 1112 रन बनाए हैं। 

वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 39 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए 1083 रन बनाकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 43 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए 1013 रन बनाए हैं और वह चौथे पायदान पर हैं।

इस तरह विराट कप्तान के तौर पर टी-20 में 1000 रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर कायम हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement