जिस तरह विराट ने वनडे में अफ्रीका का तख्तापलट कर नंबर 1 की कुर्सी छिनी है। वैसे ही अब टी-20 में होने वाला है। टेस्ट और वनडे की नंबर 1 टीम की नजर अब टी-20 में भी टीम को नंबर 1 बनाना है। अब पूरी टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया और फिर पाकिस्तान का तख्तापलट करने पर है। फिलहाल भारतीय टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।
दरअसल ICC टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान 126 अंक के साथ नंबर 1 टीम है। वही 123 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 टीम है। भारत के 121 अंक है और वो नंबर 3 पर है। टीम इंडिया को टी-20 की नंबर एक टीम बनने के लिए पहले अफ्रीका का टी-20 सीरीज में सूपड़ा साफ करना होगा। फिर श्रीलंका के साथ आने वाली सीरीज़ भी जीतनी होगी।
साफ है टीम को टी-20 की नंबर 1 टीम बनना है तो विराट के अपने बल्ले से रनों की बारिश करनी होगी।अफ्रीका के दौरे पर अब तक 4 सेंचुरी लगा चुके विराट को अभी भी टी-20 में अपने पहले शतक का इंतजार है। विराट चाहेंगे कि वो इस दौरे में अपने इस सपने को भी अपना बना लें।