Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने प्रैक्टिस मैच के दौरान डाली खतरनाक इन स्विंग गेंद, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

विराट कोहली ने प्रैक्टिस मैच के दौरान डाली खतरनाक इन स्विंग गेंद, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 13, 2021 9:43 IST
Virat Kohli bowled dangerous inswing ball during practice match, BCCI shared video
Image Source : VIDEOGRAB - TWITTER/@BCCI Virat Kohli bowled dangerous inswing ball during practice match, BCCI shared video

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जी हां, इस वीडियो में कोहली ने केएल राहुल को एक खतरनाक इनस्विंग डाली। कोहली की यह गेंद देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले साउथहैंपटन में इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है।

यह मैच विराट कोहली और केएल राहुल की अगुवाई में दो टीमों को तैयार कर खेला जा रहा है। आमतौर पर हम विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में उन्होंने भी अपने हाथ खोले और गेंद को स्विंग करवाने की कोशिश की।

बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन में कप्तान बनाम कप्तान। आपको क्या लगता है कि आगे क्या हुआ?" पोस्ट में तीन विकल्प भी दिए गए थे- स्ट्रेट-ड्राइव, डिफेंस, LBW।"

कोहली के इस वीडियो को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में या फिर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी कर सकते हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1403742132054208515

इस इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान दो भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। पंत ने जहां 94 गेंदों पर 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 85 रन बनाए।

दोनों टीमों का नेतृत्व विराट कोहली और केएल राहुल कर रहे हैं, जिसमें पहली टीम के सभी बल्लेबाज एक तरफ और दूसरी तरफ नियमित गेंदबाज हैं। दूसरी टीम में राहुल, रिद्धिमान साहा और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement