Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैसे कोहली की कमजोरी पर प्रहार कर स्टोक्स ने किया 'शून्य' पर आउट, देखें video

कैसे कोहली की कमजोरी पर प्रहार कर स्टोक्स ने किया 'शून्य' पर आउट, देखें video

कप्तान विराट कोहली बिना खता खोले पवेलियन लौट गए और उन्हें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 05, 2021 10:56 IST
Virat Kohli
Image Source : BCCI.TV Virat Kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद भारतीय बल्लेबाजी बैकफुट पर नजर आ रही है। मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बिना खता खोले पवेलियन लौट गए और उन्हें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

गौरतबल है कि मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज को कुछ कहने पर कप्तान विराट कोहली मैदान में बेन स्टोक्स से भिड़ते हुए नजर आए थे जिसके बाद अंपायर ने बीच में आकर दोनों खिलाड़ियों को शांत करवाया था। इसके बाद स्टोक्स ने गेंद से कोहली का लेकर उन्हें करार जवाब दिया है। पारी के 27वें ओवर में स्टोक्स की चौथी गेंद पर कोहली बिना खता खोले पवेलियन लौट गये। विकेटकीपर बेन फोक्स ने उनका शानदार कैच पकड़ा। इतना ही नहीं कोहली की कमजोरी आउट साइड ऑफ स्टंप गेंद डालकर स्टोक्स ने उनकी अंतिम परीक्षा ली। जिसके आगे कोहली फंस गए और 8 गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बना सके। इस तरह सीरीज में स्टोक्स कोहली को दो बार आउट कर चुके हैं। 

वहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान शून्य पर कोहली 8वीं बार आउट हुए हैं। जिसके चलते इस शर्मनाक मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जबकि साल 2014 के बाद घरेलू सीरीज में दो बार शून्य पर कोहली पक्हली बार आउट हुए हैं।   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement