Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : T20I में केन विलियमसन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान बने विराट कोहली

IND vs ENG : T20I में केन विलियमसन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान बने विराट कोहली

कोहली ने इसी अर्धशतक के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की बराबरी कर ली है। विलियमसन के नाम भी T20I में बतौर कप्तान 11 अर्धशतक दर्ज हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 16, 2021 22:07 IST
Virat Kohli becomes second captain to do such feat after Kane Williamson in T20I - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli becomes second captain to do such feat after Kane Williamson in T20I 

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी तीसरे T20I मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। कोहली ने 37 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा और इस फॉर्मेंट में बतौर कप्तान कोहली का यह 11वां और कुल 27वां अर्धशतक है। कोहली ने इस अर्धशतक के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की बराबरी कर ली है। विलियमसन के नाम भी T20I में बतौर कप्तान 11 अर्धशतक दर्ज हैं।

इस अर्धशतक पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली नाबाद रहते हुए सबसे अधिक 50 या उससे अधिक रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली का नाबाद रहते हुए यह पचासवां 50+ स्कोर था। कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर 49, महेंद सिंह धोनी 47 और राहुल द्रविड़ 34 बार ये कारनामा कर चुके हैं।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की निराशाजनक शुरुआत रही। पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट खोकर मात्र 24 रन बनाए थे, इस दौरान बल्लेबाजों ने कुल 21 डॉट गेंदे खेली। इस मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले रोहित शर्मा जहां 15 रन बनाकर आउट हुए, वहीं केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म को बरकरार रखते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन भी बदले बल्लेबाजी क्रम के बाद कमाल नहीं दिखा पाए, वह भी मात्र चार रन बनाकर आउट हुए। छोटे से अंतराल में तीन विकेट गिरने के बाद कोहली का साथ देने आए पंत ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन कप्तान की गलती के चलते वह भी 25 के स्कोर पर रन आउट हो गए।

इसके बाद रन बनाने का जिम्मा कोहली पर आया और दबाव की स्थिति में बेहतर परफॉर्म करने वाले कोहली ने अर्धशतक जड़ भारत को 150 रन के करीब पहुंचा दिया है। कोहली इस समय 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement