Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली बने पिता, वाइफ अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म

विराट कोहली बने पिता, वाइफ अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं। कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 11, 2021 16:35 IST
विराट कोहली बने पिता,...
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली बने पिता, वाइफ अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं। कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है। कोहली ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी। कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी पैदा हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी। स्नेह- विराट।''

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2017 के आखिर में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के लगभग तीन साल बाद कोहली ने 27 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया पर एक फोटो के जरिए घर में आने वाले नन्हे मेहमान की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। कोहली ने ट्वीट कर लिखा था, "हम जनवरी 2021 तक दो से तीन हो जाएंगे।"

गौरतलब है कि विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत लौट आए थे ताकि अपने बच्चे के जन्म के समय अनुष्का शर्मा के साथ रह सकें। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement