आईसीसी अवॉर्ड में विराट कोहली ही छाए रहे। कोहली को कई सम्मानों से सम्मानित किया गया। इसके अलाला कोहली को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया। एक ही साल में दोनों टीमों का एकसाथ कप्तान बनते ही कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। इसके साथ ही वो इस मामले में दुनिया के सबसे महान कप्तान रिकी पॉन्टिंग और एम धोनी की बराबरी पर भी खड़े हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कोहली ने किस उपलब्धि को अपने नाम किया।
पॉन्टिंग, धोनी की बराबरी: कोहली को आईसीसी ने टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया है और इसके साथ ही कोहली अब एक ही समय में आईसीसी की दोनों टीमों की कमान संभालने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, वहीं भारत की तरफ से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। कोहली के अलावा रिकी पॉन्टिंग और धोनी ही एकसाथ दोनों टीमों की कमान संभालने वाले खिलाड़ी हैं।
धोनी ने साल 2009 में टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द ईयर की कप्तानी की थी, वहीं पॉन्टिंग साल 2004, 2007 में ऐसा कर चुके हैं। साफ है कोहली 8 साल बाद भारत की तरफ से ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं आईसीसी की दोनों टीमों की एकसाथ कप्तानी करने के मामले में पॉन्टिंग (2) सबसे आगे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले समय में कोहली धोनी को पीछे छोड़कर पॉन्टिंग के इस रिकॉर्ड को चुनौती दे पाएंगे?