Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एम एस धोनी के 8 साल बाद विराट कोहली के सिर सजा ये 'ताज', अब सिर्फ पॉन्टिंग से पीछे

एम एस धोनी के 8 साल बाद विराट कोहली के सिर सजा ये 'ताज', अब सिर्फ पॉन्टिंग से पीछे

एक ही साल में दोनों टीमों का एकसाथ कप्तान बनते ही कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

Written by: Manoj Shukla
Published on: January 18, 2018 13:05 IST
एम एस धोनी, विराट कोहली- India TV Hindi
एम एस धोनी, विराट कोहली

आईसीसी अवॉर्ड में विराट कोहली ही छाए रहे। कोहली को कई सम्मानों से सम्मानित किया गया। इसके अलाला कोहली को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया। एक ही साल में दोनों टीमों का एकसाथ कप्तान बनते ही कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। इसके साथ ही वो इस मामले में दुनिया के सबसे महान कप्तान रिकी पॉन्टिंग और एम धोनी की बराबरी पर भी खड़े हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कोहली ने किस उपलब्धि को अपने नाम किया।

पॉन्टिंग, धोनी की बराबरी: कोहली को आईसीसी ने टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया है और इसके साथ ही कोहली अब एक ही समय में आईसीसी की दोनों टीमों की कमान संभालने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, वहीं भारत की तरफ से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। कोहली के अलावा रिकी पॉन्टिंग और धोनी ही एकसाथ दोनों टीमों की कमान संभालने वाले खिलाड़ी हैं।

धोनी ने साल 2009 में टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द ईयर की कप्तानी की थी, वहीं पॉन्टिंग साल 2004, 2007 में ऐसा कर चुके हैं। साफ है कोहली 8 साल बाद भारत की तरफ से ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं आईसीसी की दोनों टीमों की एकसाथ कप्तानी करने के मामले में पॉन्टिंग (2) सबसे आगे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले समय में कोहली धोनी को पीछे छोड़कर पॉन्टिंग के इस रिकॉर्ड को चुनौती दे पाएंगे?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement